इरफान पठान से लेकर शिखर धवन तक, टॉप 3 क्रिकेटर्स जो कर चुके हैं बॉलीवुड में एक्टिंग

Cricketers acted in Bollywood
इरफ़ान पठान, शिखर धवन, (इमेज क्रेडिट: Instagram/@shikhardofficial,@irfanpathan_official)

Cricketers acted in Bollywood: बॉलीवुड और क्रिकेट का इस दुनिया में हमेशा से गहरा नाता रहा है। चाहें बात बॉलीवुड के बिग बजट इवेंट्स की हो या क्रिकेट के मैदान पर चल रहे मैचों की, दोनों ही जगह हमें बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के चेहरों की झलक मिलती है। कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी कर अपने कुल को आगे बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया के बादशाहों के साथ अपने रिश्तों का खुलासा किया और उनके जीवन में बड़ा किरदार निभाया है। आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है।

Ad

टॉप 3 क्रिकेटर्स जो कर चुके हैं बॉलीवुड में अभिनय..

1. इरफ़ान पठान

इरफ़ान पठान क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। जब बॉलीवुड से इरफ़ान को अभिनय का मौका मिला, तो उन्होंने यहाँ भी अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी। इरफ़ान पठान ने 2022 में आई फिल्म "कोबरा" में अभिनय किया था। यह एक तमिल भाषी फिल्म थी, जिसमें इरफ़ान के साथ श्रीनिधि शेट्टी, मृणालिनी रवि, मीनाक्षी गोविंदराजन, अधिक रविचंद्रन और विक्रम जैसे बड़े चेहरे शामिल थे।

Ad

2. अजय जडेजा

2003 में सुनील शेट्टी की फिल्म “खेल” में आपको सुनील शेट्टी, सनी देओल, सेलिना जेटली, सुप्रिया कार्णिक और गुलशन ग्रोवर के साथ एक और चेहरा देखने को मिला था - क्रिकेटर अजय जडेजा का। उन्होंने इस फिल्म में "रोहन पोतदार" का किरदार निभाया था। यह फिल्म उस समय की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक थी। आपको बता दें कि अजय जडेजा ने टीवी शो “झलक दिखला जा” में भी काम किया था।

Ad

3. शिखर धवन

2022 में आई फिल्म "डबल XL" में शिखर ने स्पेशल अपीरियंस दी। इस फिल्म में शिखर धवन के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरेशी जैसे नाम भी शामिल थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, फिर भी शिखर के फैंस उनकी स्पेशल अपीरियंस के कारण फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखे थे।

आपको बता दें की शिखर धवन अब जिओ सिनेमा पर अपने नए शो "धवन करेंगे विद शिखर धवन" के साथ एंटरटेनमेंट का गब्बर डोज लेकर आ रहे हैं। इस शो में हर एपिसोड में उनके साथ अलग-अलग सेलिब्रिटी मेहमान होंगे, जिनके साथ खट्टी-मिट्ठी बातचीत और फुल एंटरटेनमेंट का मजा मिलेगा।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications