3 ऐसे दिग्गज क्रिकेटर जो चला रहे हैं कई तरह के स्टार्टअप, जानें कौन- कौन हैं इस लिस्ट में शामिल

युवराज सिंह
युुवराज सिंह की तस्वीर (photo credit: instagram/sachintendulkar,,yuvisofficial)

Indian Cricketers and Their Businesses Investments: भारत में सबसे ज्यादा किसी खेल को पसंद किया जाता है तो वह है क्रिकेट, हर भारतीय को क्रिकेट देखना पसंद है। वहीं भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट की दम पर शोहरत के साथ- साथ दौलत भी कमाई है। एक वक्त था जब क्रिकेटर्स के पास उनकी कमाई का एक ही जरिया होता था, लेकिन अब क्रिकेटर्स सिर्फ क्रिकेट की सैलरी पर निर्भर नहीं हैं। भारतीय क्रिकेटर्स क्रिकेट के अलावा अन्य कई जगहोंं से कमाई करते हैं।

क्रिकेट जगत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना खुद का स्टार्टअप स्टार्ट किया और देश के सफल बिजनेसमैन में से एक बन गए हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो क्रिकेटर के साथ- बिजनेसमैन भी हैं, जानें कौन- कौन इस लिस्ट में शामिल हैं।

ऐसे क्रिकेटर्स जो बिजनेस करते हैं...

3.पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बात करें तो उनकी ‘यूवीकैन’ नाम की संस्था है जिसका काम कैंसर और इसे दूर करने के तरीकों के बारे जागरूकता फैलाना है। युवराज सिंह खुद भी कैंसर पीड़ित हैं उन्होंने कैंसर से उबरने के बाद यह संस्था चलाई थी। युवराज सिंह का स्पोर्ट्स बेस्ड ई-कॉमर्स स्टोर sports365.in भी है। आपको बता दें कि यह वेबसाइट स्पोर्ट्स गियर और दूसरे फिटनस प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है।

2.पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ‘सहवाग इंटरनेशनल स्कूल’ लॉन्च किया था। यहां वह खुद बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने भी दिल्ली में रेस्तरां शुरू किया था, जिसका नाम ‘सहवाग्स फेवरेट’ था। हालांकि यह सफल नहीं हो पाया और जल्द ही बंद हो गया था।

1.क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कई बिजनेस में निवेश किया है। सचिन तेंदुलकर संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनी ‘मुसाफिर यात्रा’ के शेयरहोल्डर और ब्रैंड एंबेसडर हैं। इसी के साथ वह मुंबई और बेंगलुरु में ‘सचिन्स’ और ‘तेंदुलकर्स’ के नाम से रेस्तरां चेन भी चला रहे हैं। तेंदुलकर ‘एस ड्राइव’ और ‘सैच’ में भी शेयरहोल्डर हैं। सचिन तेंदुलकर का एक फाउंडेशन भी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications