वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है कि आप तीनों ही विभागों में अच्छा खेल दिखाएं। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग आपकी जबरदस्त होनी चाहिए। अक्सर टीमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देती हैं लेकिन फील्डिंग पर उतना ध्यान नहीं देती हैं। लेकिन फील्डिंग काफी अहम होता है क्योंकि अहम समय पर लिया गया एक कैच पूरे मैच का पासा पलट सकता है। वर्ल्ड कप 2019 आपको याद होगा, फाइनल मुकाबले में जोस बटलर ने जिस तरह से रन आउट किया था, उससे इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई थी।
ये भी पढ़ें: टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले 2 भारतीय गेंदबाज
वर्ल्ड कप में वैसे तो कई खिलाड़ियों ने अभी तक कई कैच पकड़े हैं लेकिन हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी
3.कपिल देव
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान कपिल देव तीसेर नंबर पर हैं। कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1983 का वर्ल्ड कप खिताब जीता था। उन्होंने उस दौरान जबरदस्त कप्तानी की थी और भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।
ये भी पढ़ें: टी20 अंतर्राष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 2 भारतीय कप्तान
कपिल देव एक जबरदस्त ऑलराउंडर थे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा वो फील्डिंग भी काफी जबरदस्त किया करते थे। उन्होंने 1979 से लेकर 1992 तक वर्ल्ड कप में कुल 26 मुकाबले खेले और इस दौरान 25 पारियों में 12 कैच पकड़े।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय महिला क्रिकेटर जो वनडे में दोहरा शतक बना सकती थीं
2. विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी फील्डिंग उतनी ही अच्छी है। कोहली फिटनेस पर खास जोर देते हैं। उन्होंने भारतीय टीम में फिटनेस का कल्चर स्थापित किया और यही वजह है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी आज इतने फिट हैं।
अगर खिलाड़ी फिट रहेंगे तो जाहिर है इसका असर उनकी फील्डिंग पर पड़ेगा। वो तेज दौड़कर भी किसी कैच को पकड़ सकते हैं। विराट कोहली ने 2011 से लेकर 2019 तक वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 26 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 26 पारियों में 14 कैच पकड़े हैं।
1.अनिल कुंबले
पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। अनिल कुंबले ने भारतीय टीम को कई मैच अपने दम पर जिताए, इसके साथ ही वो निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी किया करते थे। अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में देखकर आप चौंक गए होंगे लेकिन सच ये है कि वो एक शानदार फील्डर थे। उनसे बमुश्किल ही कोई कैच छूटता था और यही वजह है कि वो भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी हैं।
अनिल कुंबले ने 1996 से लेकर 2007 तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 18 मुकाबले खेले और इस दौरान 18 पारियों में सबसे ज्यादा 14 कैच पकड़े।