#2 केएल राहुल (3)
भारतीय टीम के लिए इस साल केएल राहुल का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और राहुल ने इस वर्ष टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाये हैं। राहुल टीम के लिए इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। केएल राहुल ने इस वर्ष टीम के लिए सभी वनडे मैच खेले हैं और इन मौकों का उन्होंने भरपूर फायदा भी उठाया है। राहुल ने इस वर्ष टीम के लिए 9 मैच खेले और इन मैचों में कुल 443 रन बनाये, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
#1 विराट कोहली (5)
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल बड़ी पारी तो खेल नहीं पाए लेकिन उनके योगदान को कम नहीं आँका जा सकता। विराट के डेब्यू साल के बाद यह पहला साल है जब कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए। हालाँकि विराट इस साल अर्धशतक लगाने के मामले में अव्वल रहे हैं। विराट ने इस साल खेले 9 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक लगाए हैं। विराट इस साल वनडे में भारत के लिए रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।