#2 रोहित शर्मा (441), 2016
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में और ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं। रोहित ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में निरंतर रूप से शानदार प्रदर्शन किया है और भारत की इस प्रारूप में कामयाबी का काफी ज्यादा श्रेय इन्हें भी जाता है।
साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये थे। रोहित ने 5 मैचों में 110 से भी ज्यादा की औसत से 441 रन बनाये थे। इस सीरीज में रोहित ने नाबाद 171 रन की जबरदस्त पारी भी खेली थी। हालाँकि भारत यह सीरीज काफी बुरी तरह से हारा था।
#1 रोहित शर्मा (491), 2013
2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेली इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थ। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने सपाट पिचों का खूब फायदा उठाया था। भारत की तरफ से इस सीरीज में हिटमैन रोहित शर्मा ने 6 मैचों में सर्वाधिक 491 रन बनाये थे। रोहित ने इस सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगाया था।