भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। भारतीय टीम काफी लम्बे समय के बाद घर पर मैच खेलेगी , वहीं इंग्लैंड की टीम हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर भारत पहुंच चुकी है। भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आने वाले नियमित कप्तान कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: 3 बंद हो चुके टूर्नामेंट जिन्हें फिर से शुरू किया जाना चाहिए
भारत और इंग्लैंड ने 122 टेस्टों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने 26 और इंग्लैंड ने 47 जीते हैं। घर में, टीम इंडिया ने 60 टेस्ट मैचों में से 19 मैचों में जीत दर्ज की हैं। टेस्ट मैच जीतने के लिए गेंदबाजों की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। अगर टीम के गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम नहीं हैं तो टेस्ट मैच में जीत हासिल करना लगभग नामुमकिन ही है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में कई भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं , जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट लिए हैं।
3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं
#3 बिशन सिंह बेदी (85)
पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी भारत के सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। बेदी धीमी गति से गेंद को हवा में फ्लाइट देते हुए बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर थे। बेदी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। बेदी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 22 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 29.87 की औसत से 85 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
#2 अनिल कुंबले (92)
भारत के दिग्गज लेग स्पिनर और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अनिल कुंबले ने अपनी लेग स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं। कुंबले गेंद को ज्यादा टर्न नहीं कराते थे लेकिन उनकी सटीक लाइन और लेंथ बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर कर देती थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी कुंबले विकेट चटकाने के मामले में पीछे नहीं रहे हैं। कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 92 विकेट हासिल किये हैं और इस दौरान उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।
#1 भागवत चंद्रशेखर (95)
भागवत चंद्रशेखर काफी लम्बे समय तक भारत के मैच विनिंग गेंदबाज थे। पोलियो की बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद इस दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से एक मिसाल कायम की और भारत को अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत कई मैच जितवाए। चंद्रशेखर इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज ने 23 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 95 विकेट चटकाए।