आईपीएल में क्रिस गेल के टॉप 3 रिकॉर्ड 

क्रिस गेल
क्रिस गेल

क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज़ों में से एक है। भले ही उन्हें टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अच्छा खिलाड़ी नहीं मन जाता, लेकिन जब बात टी20 क्रिकेट की आती है, तो इस खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर आता है। वह दुनिया में खेली गई लगभग हर टी 20 लीग का हिस्सा रहे हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ दुनिया भर में प्रशंसकों का मनोरंजन किया है।

पूरे विश्व में इस वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी के लाखों प्रशंसक हैं, लेकिन भारत में यह पैमाना लाखों तक सीमित नहीं है। ऐसा नहीं है की अगर आईपीएल नहीं होता तो क्रिस गेल इतने लोकप्रिय नहीं होते, उनकी लोकप्रियता का कारण उनका निडर खेलने का तरीका है और किसी भी गेंद को स्टैंड्स में मारने की काबिलियत है, जिसे देखने के लिए टी20 क्रिकेट मशहूर है।

गेल ने अभी तक आईपीएल में तीन फ्रैंचाइज़ी के लिए बल्लेबाज़ी की है, जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स XI पंजाब शामिल है। तीनों ही फ्रैंचाइज़ी के लिए गेल ने अनगनित रिकार्ड्स बनाए है, और आज हम इस लेख में आईपीएल में उनके टॉप तीन रिकार्ड्स के बारे में बताएंगे ।

#3 एक आईपीएल सीज़न में दो बार 700 से अधिक और तीन बार 600 से अधिक रन बनाए

साल 2012 में ऑरेंज कैप के विजेता क्रिस गेल
साल 2012 में ऑरेंज कैप के विजेता क्रिस गेल

आईपीएल के लगभग हर सीज़न में क्रिस गेल काफी कंसिस्टेंट रहे हैं। हर खिलाड़ी के जीवन में एक बुरा दौर आता है, जब उसके बल्ले से रन नहीं निकलते। ऐसा वेस्टइंडीज़ के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के साथ भी हुआ है, जिसके चलते साल 2011 में उन्हें केकेआर ने रिटेन नहीं किया था । लेकिन साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में आने के बाद खेले गए आईपीएल मुकाबलों में उन्होंने इतने सारे रन बनाए, जिससे इस खिलाड़ी का औदा एक अलग ही मुकाम पर पहुँच गया।

अभी तक आईपीएल के इतिहास में कुल 6 बार ऐसा हुआ है, की किसी बल्लेबाज़ ने एक सीज़न में 700 से अधिक रन बनाए हों। वहीं बाएं हाथ के क्रिस गेले यह कारनामा दो बार करने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने IPL 2012 में 733 रन बनाए और अगले सीज़न में 703 रन बनाए।

साथ ही एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा बार 600 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में गेल का नाम सबसे ऊपर आता हैं, जिन्होंने तीन बार यह कारनामा करा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# 2 आईपीएल में सबसे ज़्यादा शतक

शतक बनाने के बाद गेल
शतक बनाने के बाद गेल

क्रिस गेल ने आईपीएल में अब तक छह शतक लगाए हैं। गेल के बाद आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ शेन वॉट्सन हैं, जिनके नाम 4 -4 शतक हैं। हालाँकि यहाँ धयान देने वाली बात यह है की गेल ने यह शतक लगाने के लिए विराट कोहली से 51 और शेन वाटसन से 5 मुकाबले कम खेले हैं।

गेल ने पांच शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए बनाए हैं , जिसमें आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* भी शामिल है, जो उन्होंने साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बनाया था।

गेल ने आईपीएल में अपना छठा शतक साल 2018 में किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए बनाया है। हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में गेल के बल्ले से 63 गेंदों में 104 रन निकले थे।

#1 एक बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक औसत (कम से कम 50 मैच)

आउट होने के बाद वापस पवेलियन जाते क्रिस गेल
आउट होने के बाद वापस पवेलियन जाते क्रिस गेल

क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट का यूनिवर्सल बॉस कहा जाता है। उन्हें एक ऐसे बल्लेबाज़ के रूप में जाना चाहता हैं, जो फॉर्म में होने पर तेज़ी से रन बना सकता है और किसी भी गेंदबाज़ की लाइन और लेंथ को बिगाड़ सकता है।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में गेल 9वें स्थान पर आते हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है की इस सूची में जिन दिग्गज़ खिलाड़िओं का नाम है, गेल का औसत उन सब खिलाड़िओं में सबसे ज़्यादा है।

गेल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 112 मुकाबले खेले हैं , जिसमें उन्होंने 150.7 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट और 41.2 की निरंतर औसत से 3994 रन बनाए है। इस स्ट्राइक रेट और औसत के साथ लगातार हर मैच में रन बनाना खेल के इस प्रारूप में गेल की महारत को दर्शाने के साथ-साथ उनकी महानता का प्रमाण देता है।

Quick Links