KKR के लिए IPL प्लेऑफ में बेहतरीन पारी खेलने वाले 3 भारतीय 

कोलकाता नाइटराइडर्स मौजूदा सीजन के फाइनल में पहुँच गई है (Photos: BCCI)
कोलकाता नाइटराइडर्स मौजूदा सीजन के फाइनल में पहुँच गई है (Photos: BCCI)

Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 का सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अभी तक बेहद ही शानदार रहा है। केकेआर इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम रही और अंक तालिका में पहले स्थान पर भी रही। वहीं, अब उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में जीत हासिल करके फाइनल में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है।

अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 159 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मात्र 13.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस रन चेज को आसान बनाने में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की सबसे बड़ी भूमिका रही। कप्तान अय्यर की पारी आईपीएल प्लेऑफ इतिहास में केकेआर के लिए सबसे बेहतरीन पारियों में से एक रही।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने अभी तक 8 बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया है और इस दौरान दो मौकों पर फाइनल भी जीता है, जबकि 2021 के सीजन में खिताबी मुकाबले में उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली थी। केकेआर के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों ने प्लेऑफ में जबरदस्त पारियां खेली हैं और उनमें से टॉप 3 हम आपके लिए लेकर आये हैं।

इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने खेली हैं प्लेऑफ में केकेआर के लिए बेहतरीन पारियां

3. वेंकटेश अय्यर (41 गेंद में 55 रन, आईपीएल 2021 क्वालीफ़ायर 2, शारजाह)

आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने भारत में खेले गए पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन उन्होंने दूसरे हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन करके प्लेऑफ में जगह बनाई। उस सीजन के क्वालीफायर 2 मुकाबलें में उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ, जो एक लो-स्कोरिंग मैच था। मुकाबले में केकेआर को 136 के लक्ष्य का पीछा करना था।

बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां आसान नहीं होने के बावजूद शारजाह की उस पिच पर वेंकटेश अय्यर ने ओपनिंग करते हुए 41 गेंद में 55 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि, उनके आउट होने के बाद दिल्ली ने मैच में वापसी कर ली थी लेकिन राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को अंतिम ओवर में रोमांचक जीत दिला दी थी।

2. रॉबिन उथप्पा (30 गेंद में 42, आईपीएल 2014 क्वालीफ़ायर 1, कोलकाता)

2014 के सीजन में पहला क्वालीफ़ायर कोलकता और पंजाब के बीच हुआ था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 163/8 का स्कोर बनाया था। टॉप ऑर्डर में ओपनिंग करने आये रॉबिन उथप्पा ने 30 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन बनाये एवं अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। केकेआर के द्वारा दिया गया 164 का लक्ष्य पंजाब को भारी पड़ा और वह 28 रन से लक्ष्य को हासिल करने से पीछे रह गई।

1. श्रेयस अय्यर (24 गेंद में 58* रन, आईपीएल 2024 क्वालीफ़ायर 1, अहमदाबाद)

मौजूदा सीजन के क्वालीफायर 1 मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। अपनी टीम को आसानी से फाइनल में पहुंचाने में कप्तान श्रेयस अय्यर की प्रमुख भूमिका रही, क्योंकि उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 24 गेंद में 58* रन की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसके चलते केकेआर ने 160 का लक्ष्य मात्र 13.4 ओवर में ही चेज कर लिया।

नोट: इस आर्टिकल में हमने फाइनल में खेली गई पारियों को शामिल नहीं किया है। सिर्फ क्वालीफ़ायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफ़ायर 2 के आधार पर पारियों का चयन किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now