Why Champions Trophy 2025 Flopped : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर फैंस के अंदर काफी ज्यादा उत्साह था। 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही थी। इसी वजह से लग रहा था कि इस बार टूर्नामेंट काफी ज्यादा जबरदस्त होगा। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मिनी वर्ल्ड कप होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी अभी तक फीका ही साबित हुआ है। बहुत ज्यादा चर्चा चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नहीं हो रही है। इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है जिनकी मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के अभी तक फ्लॉप होने की कई बड़ी वजह हो सकती है। हम आपको ऐसे ही तीन कारणों के बारे में बताते हैं।
3.भारतीय टीम का दुबई में खेलना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेल रही है और बाकी टीमें पाकिस्तान में हैं। भारत के जितने भी मैच हैं वो सब दुबई में हैं। जब भारत जैसी बड़ी टीम किसी टूर्नामेंट में अपने मुकाबले अलग वेन्यू पर खेले तो फिर उस देश में उस टूर्नामेंट का उतना मजा नहीं रह जाता है। भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा मार्केट है और यहां के फैंस एक अलग फ्लेवर लेकर आते हैं। पाकिस्तान को इस चीज की कमी काफी खल रही है।
2.पाकिस्तान का अपने होम ग्राउंड में सिर्फ एक मैच खेलना
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान है लेकिन अपनी मेजबानी में घरेलू फैंस के सामने उन्हें मात्र एक ही मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला और हार गए। इसके बाद टीम को दुबई में जाकर खेलना पड़ा था। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। ऐसे में पाकिस्तान अपने होम ग्राउंड में सिर्फ एक ही मैच खेल पाया। जब मेजबान देश घरेलू फैंस के सामने सिर्फ एक ही मैच खेले तो फिर उस टूर्नामेंट का मजा किरकिरा हो जाता है।
1.मेजबान पाकिस्तान का पहले ही दौर से बाहर हो जाना
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान है लेकिन टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर हो गई। न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। जब मेजबान देश ही पहले राउंड से बाहर हो जाए तो फिर उस देश के लोगों की दिलचस्पी टूर्नामेंट में बिल्कुल भी नहीं रहेगी।