Mohammad Rizwan Could Be Removed From Captaincy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर निराशाजनक तरीके से समाप्त हो गया है। पाकिस्तान को अपने दोनों ही मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और बांग्लादेश के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही। टीम को महज एक अंक मिला और नेट रन रेट के आधार पर उन्होंने चौथे स्थान पर फिनिश किया।
पाकिस्तान की करारी हार के बाद उनके कप्तान मोहम्मद रिजवान पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। उनकी कप्तानी की काफी आलोचना की जा रही है। हम आपको बताते हैं कि वो तीन कारण कौन-कौन हैं से जिसकी वजह से मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की कप्तानी से हटाया जा सकता है।
3.खिलाड़ियों के साथ तालमेल ना होना
मोहम्मद रिजवान का पाकिस्तान टीम में अपने सभी खिलाड़ियों से तालमेल नहीं है। अगर आपने भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखा हो तो उस मैच में रिजवान कुछ प्लेयर्स से काफी नाराज नजर आए थे। इसके अलावा उनके ऊपर यह भी आरोप लगते हैं कि वो केवल अपने करीबी लोगों को ही टीम में चाहते हैं और उन्हें ही आगे बढ़ाते हैं। ऐसे में उनको कप्तानी से हटाया जा सकता है।
2.खराब कम्यूनिकेशन स्किल
जब आप किसी देश की कप्तानी करते हैं तो फिर उसके लिए एक पूरा पैकेज आपके अंदर होना चाहिए। मैदान पर बेहतर होने के अलावा आपकी कम्यूनिकेशन स्किल भी शानदार होनी चाहिए। अक्सर मोहम्मद रिजवान को लेकर यही देखा जाता है कि जब भी वो इंग्लिश में बात करते हैं तो उनकी आधी बात समझ में ही नहीं आती है। वहीं कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों का यह भी कहना है कि रिजवान उर्दू में भी बात करते हुए सही तरह से अपनी बात को नहीं कह पाते हैं। यह चीजें काफी ज्यादा प्रभाव डालती हैं।
1.खराब कप्तानी और बल्लेबाजी
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम को ट्राई नेशन सीरीज में अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक भी मैच जीते बगैर पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस वक्त पूरे पाकिस्तान में उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है।