Top 3 successful run chases in Tests at Edgbaston: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच पर सभी की नजर बनी हुई है। इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 407 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया को 180 रनों की लीड मिली। इसके बाद तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 64/1 का स्कोर बना लिया था और उसकी कुल बढ़त 244 रनों की हो गई थी। अब सभी के मन में सवाल है कि इस वेन्यू पर भारतीय टीम कितना टारगेट बनाए ताकि उसे इंग्लैंड को हराने में सफलता मिल जाए, क्योंकि लीड्स में 371 रन का टारगेट देने के बावजूद शुभमन गिल की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
इस आर्टिकल में हम आपको एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में अब तक के टॉप 3 सफल रन चेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
3. 281 - दक्षिण बनाम इंग्लैंड (2008)
साल 2008 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच एजबेस्टन में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 231 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 314 रन बनाए थे और 83 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 363 रन बनाए और 281 का टारगेट रखा। इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ की 154 रनों की पारी की बदौलत हासिल कर लिया था।
2. 281 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (2023)
साल 2023 में खेली गई एशेज का पहला टेस्ट बेहद रोमांचक रहा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से करीबी जीत हासिल हुई थी। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए थे। पहली पारी की 7 रन की बढ़त और दूसरी पारी के स्कोर को मिलाकर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 227 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से पैट कमिंस और नाथन लायन की जोड़ी ने अपनी टीम को जीत दिला दी थी।
1. 378 - इंग्लैंड बनाम भारत (2022)
एजबेस्टन के मैदान में सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है, जो उसने भारत के पिछले दौरे के दौरान बनाया था। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 284 पर समेटकर 132 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी में 245 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 378 का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने जॉनी बेयरस्टो की नाबाद शतकीय पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया था।