South Africa Create History: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज दक्षिण अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 के महत्वपूर्ण मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। मेजबान वेस्टइंडीज पर जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह दक्षिण अफ्रीका की लगातार सातवीं जीत है। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई हैं। ऐसे में आज हम आपको टॉप 3 टीम के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा जीत हासिल की है।
टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 3 टीमें
3. ऑस्ट्रेलिया (2010 और 2021)
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार नहीं बल्कि दो बार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 2010 और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में एक के बाद एक लगातार 6 मुकाबले अपने नाम किए थे। वह वर्ल्ड कप एक एडिशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली तीसरी टीम है।
2. श्रीलंका (2009)
2009 टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका के लिए बहुत अच्छा गया था। हालांकि टीम इस संस्करण में खिताब नहीं जीत पाई थी। लेकिन पूरे एडिशन में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड् कप 2009 में एक के बाद एक लगातार 6 मुकाबले अपने नाम किए थे। श्रीलंकाई टीम इस वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी जहां टीम को पाकिस्तान के हाथों खिताबी मुकाबले में पटखनी का सामना करना पड़ा था।
1 . दक्षिण अफ्रीका (2024)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मौजूदा सीजन में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले मैच से ही शानदार फॉर्म में नजर आई है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों टीम की जीत में अपना अहम योगदान निभा रहे हैं। अफ्रीकी टीम ने टूर्नामेंट में सुपर 8 तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं। इन सातों मुकाबलों में अफ्रीकी टीम को जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल का मुकाबला जीत लेती है तो वह वर्ल्ड कप में लगातार 9 मुकाबले जीतने वाली टीम बन जाएगी।
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 7 मुकाबले जीते हैं और उन्होंने सभी को पछाड़कर टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है।