WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, मेजबान के बाहर होने पर निराश हुए फैंस 

सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम (Photo Courtesy: Creimas)
सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम (Photo Courtesy: Creimas)

Fans Reaction on WI vs SA Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 में आज वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने कमाल का खेल दिखाते हुए 3 विकेट से जीत अर्जित की। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की पारी के बाद बारिश ने मुकाबले में बाधा भी डाली जिसके बाद मैच को 17 ओवर का कर दिया गया और अफ्रीकी टीम को 123 रन का लक्ष्य मिला। अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने मुकाबले के अंत तक खुद को संभाले रखा और रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत अर्जित की। वेस्टइंडीज की टीम हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टीम के बाहर होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी निराश नजर आए। हालांकि फैंस ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की जमकर तारीफ की है।

वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं

(कुछ बेहतरीन ड्रामे के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गया है। वेस्टइंडीज के लिए यह दुखद है, पूरे टूर्नामेंट में उनका सफर शानदार रहा।)

(दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में चोक नहीं कर रही है और बारिश से बाधित मैच भी जीत रही है।)

(वेस्टइंडीज हार गई दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंची।)

(अकील और मोती के आगे रोस्टन चैज आए। पूरन ने कीपिंग में थोड़ा और प्रभावी प्रदर्शन किया होता तो आज का परिणाम बदल सकता था)

(दक्षिण अफ्रीकी टीम को मुबारकबाद। दुर्भाग्यशाली वेस्टइंडीज टीम आपने अच्छा खेला।)

(दक्षिण अफ्रीका के लिए एक और तनावपूर्ण मैच और एक और जीत। प्रोटियाज अब तक अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कहा हर मैच में मौत को छू के टक से वापस'।)

(दक्षिण अफ्रीकी टीम को मुबारकबाद एक हर हाल में जीत हासिल करने वाले मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज करने के लिए।)

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now