क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम होती है। विकेटकीपर को हमेशा सजग रहना होता है क्योंकि उसे एक साथ कई काम करने होते हैं। कैच पकड़ने से लेकर स्टंपिंग तक विकेटकीपर को हमैशा तैयार रहना पड़ता है। आईपीएल में भी विकेटकीपरों की भूमिका काफी अहम होती है और कई दिग्गज विकेटकीपर अभी तक के आईपीएल इतिहास में हुए हैं।
भारत में अगर विकेटकीपर्स की बात की जाए तो सबसे पहले ज़ेहन में महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। लेकिन आईपीएल में विकेटों के पीछे सबसे ज़्यादा शिकार करने के मामले में वो मुश्किल से टॉप पर मौजूद हैं। हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले 3 विकेटकीपर्स के बारे में बताएंगे। खास बात ये है कि इस लिस्ट में जितने भी विकेटकीपर हैं वो सभी भारतीय हैं।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल में आरसीबी के लिए फ्लॉप रहे
हालांकि इनमें से एक प्लेयर अब कभी-कभार जरुरत पड़ने पर ही विकेटकीपिंग करता है। आइए जानते हैं कि आईपीएल में विकेटों के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले 3 विकेटकीपर कौन-कौन से हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले 3 विकेटकीपर
3.रॉबिन उथप्पा - 90 शिकार
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा हैं। उथप्पा पहले सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा हैं और तब से वो लगातार खेल रहे हैं। रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 177 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 114 पारियों में कुल 90 शिकार विकेटों के पीछे किए। इस दौरान उथप्पा ने 58 कैच पकड़े और 32 स्टंपिंग किए।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जो इस बार के आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकते हैं
रॉबिन उथप्पा ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मुकाबले खेले हैं। हालांकि अब उथप्पा नियमित तौर पर विकेटकीपिंग नहीं करते हैं और जरुरत पड़ने पर ही वो दस्ताने पहनते हैं।
2.दिनेश कार्तिक - 131 शिकार
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। कार्तिक भी पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा हैं और अभी तक वो कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। दिनेश कार्तिक अभी तक आईपीएल में 6 टीमों की तरफ से खेल चुके हैं।
दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 182 मैच खेले हैं, जिसकी 166 पारियों में 131 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 101 कैच पकड़े और 30 स्टंपिंग किए।
1.एम एस धोनी - 132 शिकार
आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी पहले पायदान पर हैं। एम एस धोनी दुनिया के दिग्गज विकेटकीपर हैं और आईपीएल में भी उन्होंने एक विकेटकीपर के तौर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
एम एस धोनी ने अभी तक आईपीएल में कुल 190 मुकाबले खेले हैं और 183 पारियों में 132 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 94 कैच पकड़े और 38 स्टंप आउट किए।