रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि आरसीबी आईपीएल की दिग्गज टीमों में से एक है। हालांकि आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है लेकिन टीम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि आरसीबी में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी खेलते हैं, जिन्हें दुनियाभर के फैंस काफी पसंद करते हैं।
आरसीबी की टीम 3 बार फाइनल तक जरुर पहुंची है लेकिन तीनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले 2009 में केविन पीटरसन की अगुवाई में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2011 में डेनियल विट्टोरी और 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत पाई।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज युवा खिलाड़ी जो इस बार के आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकते हैं
आरसीबी के लिए अब तक कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं, जिन्होंने टीम को कई बार जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया। हालांकि कई ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी रहे जो आरसीबी की तरफ से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आरसीबी के लिए फ्लॉप रहे।
आरसीबी के लिए फ्लॉप रहे ये 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी
3.एल्बी मोर्कल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल हैं। मोर्कल चेन्नई सुपर किंग्स के ऑल टाइम महान खिलाड़ियों में से एक हैं। अगर सीएसके की ऑल टाइम इलेवन बनेगी तो उसमें मोर्कल का नाम जरुर होगा लेकिन वो आरसीबी के लिए फ्लॉप रहे।
एल्बी मोर्कल ने सीएसके के लिए 78 मुकाबले खेले और इस दौरान 827 रन बनाने के अलावा 76 विकेट भी चटकाए। इसके बाद उन्हें आरसीबी ने 2.6 करोड़ की अच्छी-खासी रकम के साथ खरीदा था लेकिन वहां पर वो फ्लॉप रहे।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जो इस बार के आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकते हैं
एल्बी मोर्कल आरसीबी के लिए 7 मैचों में महज 45 रन ही बना सके और गेंदबाजी में सिर्फ 4 ही विकेट चटकाए। इस तरह से वो आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे।