# मार्क क्रेग (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्क क्रेग ने अपना टेस्ट डेब्यू मुकाबला 8 जून 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में क्रेग को न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था।
पहली गेंद पर ही क्रेग ने बड़ा शॉट खेलते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया था, और 6 रन बटोरे थे। इस पारी में क्रेग ने सिर्फ 2 गेंदें खेली थी और 7 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 186 रनों से हराया था।
# ऋषभ पंत (भारत)
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में छक्के से खाता खोलने वाले ऋषभ पंत भारत के पहले बल्लेबाज हैं। जैसे की सब जानते हैं कि पंत एक आक्रमक बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं। पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
जिसमें 51 गेंदों पर 1 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 24 रन बनाए थे। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 203 रनों से धूल चटाई थी।