2. विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक विव रिचर्ड्स भी इस सूची में शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी भी विव रिचर्ड्स को अपना गुरु मानते हैं। रिचर्ड्स ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था।
उस समय टेस्ट क्रिकेट का यह सबसे तेज शतक था। अपनी इस पारी में रिचर्ड्स ने 7 चौके व 7 छक्के लगाए थे। इस मैच की दोनों पारियों में रिचर्ड्स ने 136 रन बनाए थे, और वेस्टइंडीज ने इस मैच में इंग्लैंड को 240 रनों से मात दी थी।
1. ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज कम गेंदों में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम का नाम हैं। मैकलम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। मैकलम का ये रिकॉर्ड पिछले तीन सालों से अटूट है।
मैकलम इस मैच की पहली पारी में 79 गेंदों पर 183 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में मैकलम ने 21 चौके और 6 छक्के भी ठोके थे। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से हरा दिया था।