एकदिवसीय मैचों में 2 या उससे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले 4 गेंदबाज

Enter caption

3 -सकलैन मुश्ताक-

Ad
Saqlain Mushtaq of Pakistan appeals to the Umpire

पाकिस्तान के इस दायें हाथ के ऑफ स्पिनर ने 3 नवंबर 1996 को जिम्बाब्वे के खिलाफ पेशावर में अपने करियर की पहली हैट्रिक ली। वनडे इतिहास की यह 10वीं हैट्रिक थी। उस वक्त हैरानी की बात ये थी कि वनडे की इन 10 हैट्रिक में से 6 हैट्रिक पाकिस्तानी गेंदबाजों के द्रारा ली गईं थी। मतलब पाकिस्तान के गेंदबाज हैट्रिक लेने में सबसे आगे थे।

पहली हैट्रिक के बाद सकलैन मुशताक ने 11 जून 1999 में लंदन के द ओवल मैदान पर एक बार फिर हैट्रिक पूरी की। इस बार उन्होनें जिम्बाब्वे के 3 बल्लेबाजों को लगातार 3 गेंद पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही सकलैन मुशताक वनडे में 2 हैट्रिक पूरी करने बाले दुनिया के और पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज बने। बता दें कि सकलैन मुशताक ने अपने वनडे करियर में कुल 169 मैच खेले, और 4.29 की इकॉनमी से 288 विकेट अपने नाम किये। 6 बार उन्होंने एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications