एकदिवसीय मैचों में 2 या उससे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले 4 गेंदबाज

Enter caption

2- चामिंडा वास -

Sri Lanka v India - Commonwealth Bank Series

दुनिया के सर्वेश्रेष्ट तेज गेंदबाजों में से एक श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने भी अपने वनडे करियर में 2 बार हैट्रिक ली हैं। इस गेंदबाज के नाम तमाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसे तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिये नामुमकिन है। वास ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच में 19 रन देकर 8 विकेट लिये, जोकि एक रिकॉर्ड है।

उनके अलावा अब तक किसी भी बल्लेबाज ने एक मैच में 8 विकेट नही लिये हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान 322 मैचों में 4.18 की इकॉनमी से 400 विकेट हासिल किये। वनडे में 400 विकेट लेने बाले वह मात्र चौथे गेंदबाज हैं। वास ने अपने करियर की पहली हैट्रिक 8 दिसंबर 2001 को जिम्बाब्वे के खिलाफ जबकि उन्होंने अपनी दूसरी हैट्रिक वर्ल्ड कप 2003 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ ली।

वास ने पारी के शुरूआती तीन गेंदो पर ही लगातार 3 विकेट झटककर एक रिकॉर्ड बना डाला। उनके अलावा किसी भी गेंदबाज ने शुरूआती तीन गेंदो पर तीन विकेट नही लिये हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता