एकदिवसीय मैचों में 2 या उससे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले 4 गेंदबाज

Enter caption

1- लसिथ मलिंगा -

Sri Lanka v New Zealand: Group A - ICC Champions Trophy

चामिंडा वास के बाद श्रीलंका के दूसरे सबसे कामयाब तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने बाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने अपने करियर में 3 हैट्रिक ली हैं। श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने अपनी पहली हैट्रिक मार्च 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ली थी, जहां उन्होंने 4 गेंदो पर लगातार 4 विकेट लिये। हालांकि ये 4 विकेट अलग-अलग ओवरों में आये थे।

इसके बाद मलिंगा ने अपनी दूसरी हैट्रिक मार्च 2011 में केन्या के खिलाफ ली, और इसके चार महीने बाद अगस्त 2011 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मलिंगा ने वनडे मे तीसरी हैट्रिक पूरी करते हुये इतिहास रच दिया। करियर की तीसरी हैट्रिक लेते ही मलिंगा अपने हमवतन चामिंडा वास, पाकिस्तान के वसीम अकरम और सकलैन मुशताक से आगे निकल गये। भारत की बात करें तो भारत के लिये चेतन चौहान, कपिल देव और कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली है।

Quick Links