#3 विजय शंकर
विजय शंकर के आलराउंडर प्रदर्शन और आईपीएल में उनके खेल को देखते हुए ही उन्हें आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी। हालांकि चोटिल होने की वजह से वह बीच टूर्नामेंट में ही टीम से बाहर हो गए थे। जबकि आईपीएल में भी उन्होंने चार सीजनों में महज 33 मैच खेले हैं, जिनमें शंकर ने 133 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 557 रन बनाए हैं, इनमें 24 छक्के और 34 चौके भी शामिल हैं। जरूरत पड़ने पर विजय शंकर टीम के लिए बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं और लंबी पारी भी खेल सकते हैं। ऐसे में वह आगामी सीजन में टीम के लिए एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।
#2 मनीष पांडे
मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी लेकिन शुरुआती सीजनमें उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके बाद 2009 के आईपीएल में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खरीदा गया, मनीष पांडेय ने भी उस सीजन में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 114 रनों की शानदार पारी खेल सभी को अपने हुनर से परिचित कराया। मनीष पांडे का अभी तक का आईपीएल करियर शानदार रहा है, उन्होंने अभी तक 130 मैचों में 120 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 2843 रन बनाए हैं। जिसमें 75 छक्के और 253 चौके भी शामिल हैं। पांडे के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक अच्छे मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।
#1 केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का आईपीएल सफर बेहद शानदार रहा है, उन्होंने 2018 के सीजन में 17 मैचों में 142.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 735 रन बनाए थे। जिसमें 28 छक्के और 64 चौके भी शामिल थे। जबकि वह अपने आईपीएल करियर में 41 मैचों में 135 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1302 रन बना चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आगामी सीजन में टीम के लिए एक बेहतरीन मैच फिनिशर बल्लेबाज साबित होंगे।