कोलकाता नाइटराइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मजबूत टीमों में गिना जाता है, जिसने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सबसे ज्यादा बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने अभी तक दो बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। सबसे पहले यह टीम 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चैंपियन बनी थी, इसके बाद 2014 में केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को फाइनल में हराया था।
हालांकि अगर आईपीएल 2019 की बात करें, तो पिछले सीजन में टीम ने शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी लेकिन अंत के मैचों में हार के कारण केकेआर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। पिछले सीजन में यह टीम 14 मैचों में महज 6 मैच ही जीत सकी थी और 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था और टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रही थी।
टीम में इस बार भी आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, शुबमन गिल और कप्तान दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। जो इस टीम को आईपीएल चैंपियन भी बना सकते हैं लेकिन टीम इस बार आईपीएल में कहां तक का सफर तय कर पाती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। उससे पहले आज हम आपको टीम के 4 सबसे शानदार मैच फिनिशर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : IPL Records - आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
जानिए कौन हैं वो 4 खिलाड़ी:-
#4 नितीश राणा
युवा खिलाड़ी नितीश राणा ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार सफर तय किया है, उन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 146.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 344 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 46 गेदों में 184 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह केकेआर के लिए एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।