#3 क्रिस मॉरिस
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले क्रिस मॉरिस को उनके जुझारूपन के लिए जाना जाता है। सीएसके के अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी आईपीएल खेलते हुए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 61 मैचों में 157 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 517 रन बनाएहैं और इतने ही मैचों में 69 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।
#2 एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार एबी डीविलियर्स पर कोई भी टीम आंख बंद करके भरोसा कर सकती है और वह भी उस टीम के लिए अकेले ही मैच जिता सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा डीविलियर्स का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 154 मैचों में 151.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 4395 रन बनाए हैं, जिसमें 212 छक्के और 357 चौके भी शामिल हैं। उन्होंने पूर्व में अकेले ही आरसीबी को कई मैच जिताए हैं और यह कहा जा सकता है कि वह आगामी सीजन में भी इस टीम के लिए बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।
#1 विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। यही नहीं वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। कोहली ने 2016 के आईपीएल में 152.03 के स्ट्राइक रेट से कुलल 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक भी शामिल थे। इसके अलावा वह अपने करियर में 177 मैचों में 5412 रन बना चुके हैं और अपनी टीम को इस टूर्नामेंट का चैंपियन भी बनाना चाहेंगे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह आगामी सीजन में टीम की ओर से सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर साबित होंगे।