एक कप्तान के लिए टीम में पार्ट-टाइम गेंदबाजों को रखना हमेशा फायदेमंद होता है। एक पार्ट-टाइम गेंदबाज वह है जो नियमित गेंदबाज नहीं है लेकिन जरूरत के समय टीम के लिए गेंदबाजी करता है। हमने देखा है कि कई पार्ट-टाइम गेंदबाजों ने अपने-अपने देशों के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
इन गेंदबाजों का इस्तेमाल साझेदारी तोड़ने के लिए किया जाता है। विश्व क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी पार्ट टाइम गेंदबाजी के कारण अपनी टीम को जीत दिलाई है या मैच का पासा पलटने के लिए कम किया है।
आइए नजर डालते हैं टॉप 4 पार्ट टाइम गेंदबाजों पर जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ;
#4 युवराज सिंह -111 विकेट
भारत के इस स्पिनर ने टीम के लिए 304 वनडे मैचों में 111 विकेट झटके। युवराज सिंह ने 5.1 की इकॉनमी रेट और 38.68 की औसत से गेंदबाजी की। वास्तव में, युवराज सिंह 2011 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, जहां उन्होंने 15 विकेट झटके और 362 रन बनाए।
युवराज सिंह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े उसी विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 5-31 आए थे। जबकि युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर में 8701 रन बनाए।
#3 विवियन रिचर्ड्स -118 विकेट
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने 90 के दशक में वेस्टइंडीज की टीम को मजबूत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। रिचर्ड्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने औसत 35.83 और 4.5 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की।
एकदिवसीय प्रारूप में रिचर्ड्स की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े 6-41 थे। जबकि 187 मैचों में 118 विकेट लिए और विवियन ने वेस्टइंडीज के लिए खेले गए 187 एकदिवसीय मैचों में 6721 रन बनाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं