क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। भले ही दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाजों ने अपने दम पर अपनी-अपनी टीमों को कई मैच जिताए हों लेकिन बल्लेबाजों के प्रदर्शन के आगे गेंदबाजों का प्रदर्शन कम आंका जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में भी ऐसा ही देखने को मिलता है।
आईपीएल के हर सीजन में फ्रेंचाइजी गेंदबाजों पर जमकर बोली लगाने के बजाए बल्लेबाजों और खासकर ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाती हैं। यही वजह है कि जो बल्लेबाज अपने देश की टीम में कुछ खास कमाल नहीं कर पाते, वो आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। इन बल्लेबाजों में भी खासकर वो खिलाड़ी, जो एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने में सक्षम हों।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2018 में लगाए थे सबसे ज्यादा छक्के
ऐसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी जमकर बोली लगाती हैं। आईपीएल के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने एक पारी के दौरान 400 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को अकेले ही मैच जिताया है। आज हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
इस लिस्ट में वैसे तो कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं लेकिन आज हम बात करेंगे ऐसे ही 4 दिग्गज खिलाड़ियों की, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है :-
#4 बालचंद्रा अखिल
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में चौथा नाम है बालचंद्रा अखिल का, जिन्होंने आईपीएल के शुरुआती सीजन में ही डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में डेक्कन चार्जर्स ने आरसीबी को 166 रनों का लक्ष्य दिया था, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे बालचंद्रा अखिल ने 7 गेदों में 27 रनों की धुंआधार पारी खेलकर जिताया था। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 385.71 का रहा था।