साल 2018 में खेला गया आईपीएल सीजन बेहद खास था। इस बार आईपीएल की दो पूर्व चैंपियन टीमों की टूर्नामेंट में वापसी हुई। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स इन दो दिग्गज टीमों ने दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद एक बार फिर से टूर्नामेंंट में वापसी की थी। यही नहीं इसी सीजन में डेविड वॉर्नर भी आईपीएल से दूर रहे थे।
हालांकि इस टूर्नामेंट के फाइनल में दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया और एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स को शिकस्त देते हुए अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें : ये हैं आईपीएल 2018 की पांच सबसे बड़ी पारियां, वापसी करते ही चेन्नई ने मचाया था धमाल
इस सीजन न सिर्फ केन विलियमसन बल्कि कई सारे भारतीय और विदेशी बल्लेबाजों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बल पर अपना लोहा मनवाया था। इसी सीजन में क्रिस गेल, महेंद्र सिंह धोनी, एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल, केएल राहुल और ऋषभ पंत टूर्नामेंट में छाए रहे।
राहुल ने इस सीजन 14 गेंदों में आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। तो वहीं धोनी, वॉटसन और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों ने उम्र को लेकर तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा उस सीजन में छक्कों की जमकर बारिश भी हुुई थी।
आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाजों पर:-
5. आंद्रे रसेल
इस सीजन जहाँ धोनी और डिविलियर्स 30 छक्के लगाकर इस सूची में छठे स्थान पर रहे, वहीं कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 31 छक्के और 17 चौके लगाते हुए इस सूची में पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई। रसेल ने इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों की 14 पारियों में 316 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.79 का रहा और उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था। उनका उच्चतम स्कोर 88 रन रहा था।