Highest all out totals in T20 cricket: टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। मौजूदा समय में भारत में आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है, जिसके 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आखिरी गेंद पर 1 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि, मैच हारने के बावजूद आरसीबी ने टी20 फॉर्मेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और ऑलआउट होकर सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीमों की लिस्ट में शामिल हो गई।
इस आर्टिकल में हम उन टॉप 4 टीमों का जिक्र करेंगे, जिन्होनें टी20 में सर्वाधिक ऑलआउट टोटल बनाया है।
इन 4 टीमों ने टी20 में ऑलआउट होकर सबसे बड़ा टोटल बनाया है
4. सरे (215 रन) बनाम ग्लेमोर्गन, (2015)
सरे की टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है। 2015 में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में ग्लेमोर्गन और सरे के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया था। ओवल में खेले इस मुकाबले में ग्लेमोर्गन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में सरे की टीम 19.3 ओवरों में 215 रन ही बना पाई थी और उसे 25 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
3. केंट (217 रन) बनाम ग्लूस्टरशायर, (2010)
2010 में फ्रेंड्स प्रोविडेंट टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में केंट का सामना ग्लूस्टरशायर से हुआ। इस मैच में केंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 217 रन बनाये थे, जवाब में ग्लूस्टरशायर की टीम 19.5 में 181 रनों पर ढेर हो गई थी। इस तरह केंट ने 36 रनों से मैच जीत लिया था।
2. श्रीलंका आर्मी (218 रन) बनाम नेगोंबो क्रिकेट क्लब, (2018)
2018 में एसएलसी ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब की टक्कर नेगोंबो क्रिकेट क्लब से हुई थी। इस मैच में श्रीलंका आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाये थे, जवाबी पारी में नेगोंबो की टीम महज 16.3 ओवर में 116 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (221 रन) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (2024)
टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक ऑलआउट टोटल बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज हो चुका है। आईपीएल 2024 के 36वें मैच में बेंगलुरु की टीम ने केकेआर द्वारा मिले 223 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 221 रन बनाये।