#2 विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग के लगभग हर सीजन में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने आईपीएल 2011 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। विराट कोहली ने डेनियल विटोरी की कप्तानी में खेलते हुए उस सीजन में 557 रन बनाए थे। यह रन उन्होंने 16 मैचों में 121 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से निकले 4 बेहतरीन अर्धशतक भी शामिल हैं। वह उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#1 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
एस बद्रीनाथ एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल रहते हुए काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं, उनका प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा था कि यह खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय करियर में भी शानदार प्रदर्शन करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बद्रीनाथ ने आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 16 मैचों की 13 पारियों में 126 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 396 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 5 बेहतरीन अर्धशतक भी शामिल हैं। वह उस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।