#4 उमेश यादव
इस लिस्ट में दूसरा नाम है भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज उमेश यादव का, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 119 मैचों में 8.45 के इकॉनमी रेट से कुल 119 विकेट ही अपने नाम किए हैं। जिसमें उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में चौथा सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाज संदीप शर्मा के ओवर में 101 मीटर लंबा छक्का लगाया था, साथ ही 9 गेंदों में 14 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, हालांकि यह मैच आरसीबी 118 रनों से हार गई थी।
#3 क्रिस लिन
क्रिस लिन ने भी आईपीएल 2019 में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड बनाया है। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 102 मीटर लंबा छक्का मारा था। इस मैच में आरसीबी ने केकेआर के सामने 20 ओवर में 206 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए क्रिस लिन ने 31 गेदों में 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और इसी दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल के ओवर में ये छक्का मारा था।