#2 गौतम गंभीर
अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से की थी। गौतम गंभीर ने आईपीएल के पहले सीजन में 14 मैचों में 140.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 534 रन बनाए थे, उनके इन रनों में 5 बेहतरीन अर्धशतक भी शामिल थे। गौतम गंभीर उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले और दूसरे ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#1 शॉन मार्श
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उस सीजन की ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी। शॉन मार्श ने पहले सीजन में पंजाब की टीम की ओर से 11 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और 139.68 के स्ट्राइक रेट से कुल 616 रन बनाए थे। इसके अलावा वह उस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। शॉन मार्श ने पहले सीजन में 5 अर्धशतक लगाए थे।