इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत शायद इसी उद्धेश्य से की गई थी कि इस टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट को एक नई दिशा और एक नई पहचान मिल सके और इस प्रयोग का असर भी काफी बेहतर दिखा है। इस लीग के शुरु होने का असर यह हुआ कि इंडियन प्रीमियर लीग की देखा-देखी अन्य देशों में भी टी20 क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई।
हालांकि जितनी प्रसिद्धि आईपीएल को मिली है, उतनी शायद किसी को भी नहीं। यही वजह है कि इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कहा जाता है, जिसमें दुनिया के सभी टीमों के दिग्गज खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हैं। एक तरफ बल्लेबाज जहां जमकर रन बनाते हैं और चौके-छक्कों की बरसात करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज भी अपने शानदार प्रदर्शन से सबसे ज्यादा विकेट लेने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें : आईपीएल के पहले सीजन के 5 दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने लिए थे सबसे ज्यादा विकेट
हालांकि आईपीएल शुरू होने के बाद से अब तक 12 सफल सीजनों का आयोजन किया जा चुका है और इस दौरान खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। यही नहीं इसी दौरान खिलाड़ियों ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है, तो किसी ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का, किसी ने सबसे ज्यादा शतक मारने का, तो किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
हालांकि आज हम आपको उआईपीएल के शुरुआती सीजन यानी आईपीएल 2008 के सीजन में शामिल ऐसे पांच बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे।
जानिए कौन हैं वो पांच बल्लेबाज:-
#5 रोहित शर्मा
टी20 क्रिकेट की बात हो और उसमें रोहित शर्मा का नाम ना आए, वो भी सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में, ऐसा हो ही नहीं सकता। भारतीय टीम के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज को उनके खेलने के अंदाज के कारण हिटमैन के नाम से जाना जाता है और उनकी किसी भी पारी में जितने रन सिंगल या डबल से होते हैं, उससे ज्यादा रन चौके और छक्कों से होते हैं।
रोहित शर्मा भले ही आज आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हों लेकिन उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी और उस टीम की ओर से पहला सीजन खेलते हुए रोहित शर्मा ने 13 मैचों की 12 पारियों में 147 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 19 शानदार छक्के जड़े थे। वह उस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज रहे थे।