#4 पॉल वल्थटी
आईपीएल 2011 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पॉल वल्थटी ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया था। इस खिलाड़ी ने उस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 गेदों में 120 रनों की नाबाद पारी खेलकर सनसनी भी मचा दी थी। इसके अलावा पॉल ने उस सीजन में 14 मैचों में 136.98 के स्ट्राइक रेट से कुल 463 रन बनाए थे, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 20 बेहतरीन छक्के भी शामिल थे। पॉल वाल्थटी उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
#5 मुरली विजय
मुरली विजय ने आईपीएल 2010 में भी ताबड़तोड़ छक्के लगाए थे और वह उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार थे। वहीं इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से आईपीएल 2011 में सीएसके की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उस सीजन में मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 16 मैचों में 128 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 434 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 20 छक्के भी लगाए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।