#4 ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले ड्वेन ब्रावो ने भी आईपीएल 2012 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस खिलाड़ी ने गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 19 मैचों में 371 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे और उनके इन रनों में 20 छक्के भी शामिल थे। ड्वेन ब्रावो उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#3 कैमरॉन व्हाइट
इंडियन प्रीमियर लीग के 2012 में खेले गए सीजन में कैमरॉन व्हाइट डेक्कन चार्जर्स में शामिल रहे थे। इस खिलाड़ी ने उस सीजन में डेक्कन चार्जर्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था और 13 मैचों में 149.68 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 479 रन बनाए थे। इसके अलावा व्हाइट ने उस सीजन में 20 शानदार छक्के भी लगाए थे और इसके साथ ही वह उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।