#2 केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2012 के दौरान दिल्ली की टीम की ओर से ताबड़तोड़ रन बनाए थे। पीटरसन ने उस सीजन में 8 मैचों में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 147 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 305 रन बनाए थे। उनके इन रनों में एक शतक और 20 छक्के भी शामिल थे। पीटरसन उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#1 क्रिस गेल
जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2012 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे, उनमें पहला नाम है यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का। जिन्होंने उस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए और सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए। गेल ने उस सीजन में 15 मैचों में 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 733 रन बनाए थे, जिनमें उनके द्वारा लगाए गए 59 छक्के भी शामिल हैं। आपको बता दें कि क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।