डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक आक्रामक ओपनर बल्लेबाज हैं। बाल टैंपरिंग की वजह से उन पर एक साल का बैन लगा था। फिर भी वह बीते 5 सालो में टेस्ट क्रिकेट में वो 13 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस दौरान कुल 49 मैच की 91 पारियों में 44.84 की शानदार औसत के साथ 3991 रन बनाये हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला बीते 5 सालों में जमकर बोला है। कोहली ने बीते 5 सालों में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। इन 5 सालो में कोहली ने 52 मैच की 87 पारियों में 64.18 की शानदार औसत के साथ 5199 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 13 शतक भारतीय टीम के लिए बनाये हैं।
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उन पर भी डेविड वार्नर की तरह ही एक साल का बैन लगा था, लेकिन इसके बावजूद वह पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बीते 5 सालों में 48 टेस्ट की 86 पारियों में 75.83 की बेहतरीन औसत के साथ 5612 रन बनाये हैं। वह इस दौरान सबसे ज्यादा 22 शतक और 21 अर्धशतक बना चुके हैं।