CPL 2019: टूर्नामेंट के टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज 

Neeraj
ब्रेंडन किंग और हेडन वॉल्श रहे टॉप पर
ब्रेंडन किंग और हेडन वॉल्श रहे टॉप पर

सीपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने गयाना अमेज़न वॉरियर्स को 27 रनों से मात देकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। ये दूसरी बार है जब बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने सीपीएल के ख़िताब जीतने में सफलता हासिल की है।

इससे पहले 2014 में भी बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने सीपीएल की ट्रॉफी जीती थी। फाइनल मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गयाना अमेज़न वॉरियर्स निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई। बारबाडोस ट्राइडेंट्स के जोनाथन कार्टर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आइए देखते हैं इस टूर्नामेंट के टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन हैं।

यह भी पढ़ें: बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने दूसरी बार जीता खिताब, 11 जीत के बाद फाइनल में गयाना की हार

टॉप 5 बल्लेबाज:

1. ब्रेंडन किंग (गयाना अमेज़न वॉरियर्स)- गयाना अमेज़न वॉरियर्स के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन किंग इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। ब्रेंडन ने 12 मुकाबलों में 55 की औसत से 496 रन बनाए। इन 12 मैचों में ब्रेंडन ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 132* रन रहा।

2. लेंडल सिमंस (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स)- लेंडल सिमंस जो की ट्रिनबागो नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं, इन्होनें 12 मैचों की 11 पारियों में 39 की औसत से 430 रन बनाए। सिमंस ने तीन अर्धशतक भी लगाए।

3. जॉनसन चार्ल्स (बारबाडोस ट्राइडेंट्स)- बारबाडोस की ओर से खेलते हुए जॉनसन चार्ल्स ने 13 मैचों की 13 पारियों में 31 की औसत से 430 रन बनाने में सफल रहे। चार्ल्स इस पुरे टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगा पाए।

4. ग्लेन फिलिप्स (जमैका तलावास)- ग्लेन फिलिप्स ने 10 मैचों की 10 पारियों में 37 की औसत से 374 रन बनाए। फिलिप्स के बल्ले से इन 10 मैचों में तीन अर्धशतक निकले।

5. किरोन पोलार्ड (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स)- किरोन पोलार्ड 12 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए। पोलार्ड ने 58 की शानदार औसत से 349 रन बनाए थे।

टॉप 5 गेंदबाज:

1. हेडन वॉल्श (बारबाडोस ट्राइडेंट्स)- विजेता टीम के गेंदबाज हेडन वॉल्श ने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए। इस दौरान वॉल्श का इकॉनमी रेट 8.28 का रहा। इस पूरेरे टूर्नामेंट में वॉल्श एक बार 5 और एक बार 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे।

2. इमरान ताहिर (गयाना अमेज़न वॉरियर्स)- इमरान ताहिर ने 9 मुकाबलों में 5.62 के इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटकाए।

3. रेमोन रिफर (बारबाडोस ट्राइडेंट्स)- रोमेन रिफर ने इस टूर्नामेंट में 11 मुकाबले खेलते हुए 7.76 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट झटके।

4. जेसन होल्डर (बारबाडोस ट्राइडेंट्स)- बारबाडोस के कप्तान जेसन होल्डर ने 13 मैचों में 7.34 की इकॉनमी रेट से 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

5. हैरी गुरनी (बारबाडोस ट्राइडेंट्स)- हैरी गुरनी ने 8 मुकाबले खेलते हुए 6.16 इकॉनमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किये।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links