जैक कैलिस दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक हैं। आईपीएल में शुरुआती सीजन में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे लेकिन 2011 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने। पहले कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2011 के सीजन में अपनी टीम का लुक पुरी तरह बदल डाला। टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई उसी के तहत जैक कैलिस भी टीम से जुड़े। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए जैक कैलिस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उनके रहते हुए केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। हालांकि गेंदबाजी में कैलिस ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने जरुर बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कैलिस कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच बने। अगर आईपीएल में रिकॉर्ड की बात करें तो कैलिस ने 28.55 की औसत से 2427 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 65 विकेट भी चटकाए। कैलिस ने आईपीएल में भले ही अच्छे रन बनाए हों लेकिन उनके नाम 9 दफा जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है।