विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग उतार-चढ़ाव भरा रहा। अब तक के 9 सीजन में वो 9 फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। इस वक्त वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि अपनी घरेलू टीम गुजरात के लिए पिछले कुछ सालों में पार्थिव पटेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इस बार पार्थिव पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया। हालांकि वनडे मैचों में वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए। पार्थिव पटेल ने हर टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी की। कई बार उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दी तो कई दफा वो सस्ते में आउट हो गए। आपको यहां बता दें कि 103 आईपीएल मैचों में 10 दफा शून्य पर आउट हो चुके हैं। हालांकि पार्थिव का ओवरऑल आईपीएल करियर काफी अच्छा है। आईपीएल में अब तक पार्थिव 21.17 की औसत से 1927 रन बना चुके हैं। वहीं विकेट के पीछे भी उन्होंने 54 कैच पकड़े और 12 स्टंपिंग किए।