आईपीएल में मनीष पांड्ये ने काफी यादगार पारियां खेली हैंं। आईपीएल के दूसरे संस्करण में दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने शतक जड़कर अपने इरादे जता दिए थे। हालांकि जब तक वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन केकेआर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी अच्छे रन बनाए। टीम मैनेजमेंट ने उनकी काबिलियत पर भरोसा जताए हुए उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और वो उनकी उम्मीदों पर एकदम खरे उतरे। पिछले कुछ सालों में एक बल्लेबाज के तौर पर मनीष पांडेय काफी परिपक्कव हुए हैं और इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। सीनियर टीम में भी जब उन्हें मौका मिला उन्होंने अपनी काबिलियत को दिखाया। कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक 2 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और उन दोनों ही सीजन में मनीष पांडेय ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 199 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 94 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। हालांकि इतनी सफलता के बाद 11 मैचों में खाता भी नहीं खोल सके। अब तक वो आईपीएल में 89 मैच खेल चुके हैं।