आईपीएल का पहला सीजन गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन 2011 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारी-भरकम रकम के साथ गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया। नई टीम केकेआर की तरफ से खेलते हुए गौतम गंभीर ने बेहतरीन खेल दिखाया और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। 2012 और 2014 में जब केकेआर की टीम आईपीएल का खिताब जीती उसमें गंभीर का बहुत बड़ा योगदान था। ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर ने हमेशा टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने काफी रन बनाए लेकिन कई मर्तबा वो फेल भी हुए। आपको जानकर हैरानी होगी की गौतम गंभीर आईपीएल में सबसे ज्यादा 12 दफा शून्य पर आउट हो चुके हैं। हालांकि इन सबके बावजूद आईपीएल में गंभीर का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। 132 आईपीएल मैचों में गंभीर अब तक 30.53 की औसत से 3634 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.15 रहा। लेखक-देबदूत दास अनुवादक-सावन गुप्ता