#4 सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल में भी लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल 2013 के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और उस सीजन में 18 मैच खेले खेलते हुए 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 548 रन बनाए थे, उनके इन रनों में 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल थे। उन्होंने अपना शतक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 53 गेदों में पूरा किया था। इसके अलावा उन्होंने पूरे सीजन में 18 छक्के और 50 चौके भी लगाए थे।
#3 विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभालने वाले विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 5412 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 2013 के सीजन में भी अपनी टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और 16 मैचों में 138.73 के स्ट्राइक रेट से कुल 634 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 6 अर्धशतक और 22 छक्के समेत 64 चौके भी शामिल हैं।