Most Sixes in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट वो फॉर्मेट है, जहां एक बल्लेबाज धीरे-धीरे धैर्य के साथ बल्लेबाजी करता है। टेस्ट क्रिकेट अपने नाम के अनुरूप ही बल्लेबाज हो या गेंदबाज हर किसी के लिए रियल टेस्ट है। क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में एक से एक धीरज भरी पारी देखी जाती है, जहां बल्लेबाज सिंगल्स और डबल्स रन की तरफ ज्यादा देखता है।
लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से पहचान बनायी है। इसमें ऐसे कुछ बल्लेबाज हैं, जो छक्कों से डीलिंग करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज बड़े और आक्रमक शॉट्स बहुत कम खेलते हैं, लेकिन इस फॉर्मेट में कुछ बल्लेबाजों ने दिखाया है, जिन्होंने अपने करियर में छक्के लगाए हैं। इसमें एक नाम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का भी शामिल रहा है। चलिए आपको बताते हैं वो 5 बल्लेबाज जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
5.टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- 98 छक्के
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम वैसे तो गेंदबाजों की रिकॉर्ड सूची में ही आता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम बतौर बल्लेबाज खास रिकॉर्ड है। टिम साउदी ने टेस्ट में कई बार अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 107 टेस्ट मैच में 98 छक्के लगाए हैं और वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।
4.क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 98 छक्के
वेस्टइंडीज के खूंखार बल्लेबाज रहे क्रिस गेल सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। ये पूर्व कैरेबियन बल्लेबाज टी20 क्रिकेट का तो बेताज बादशाह रहा है, तो साथ ही वो टेस्ट में भी छक्कों के लिए अपनी पहचान बनाने में सफल रहे। क्रिस गेल की बात करें तो वो टेस्ट में खूब छक्के लगाते थे। उन्होंने अपने पूरे करियर में 103 टेस्ट मैच खेले जिसमें 98 छक्के लगाए।
3. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 100 छक्के
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। इस कंगारू दिग्गज ने तीनों ही फॉर्मेट में अपनी खास पहचान बनायी, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल का खेले। गिलक्रिस्ट की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 96 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने छक्कों का शतक यानी 100 छक्के लगाए।
2. ब्रैंडन मैकलम (न्यूजीलैंड)- 107 छक्के
न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम अपने दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे। इस कीवी दिग्गज ने बड़े-बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। जिसमें मैकलम ने टेस्ट में भी खास पहचान बनायी। ब्रैंडन मैकलम की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 101 मैचों में 107 छक्के लगाए।
1 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 133 छक्के
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बल्लेबाज के तौर पर अपने आप को साबित किया है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने तीनों ही फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है, जहां स्टोक्स ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। बेन स्टोक्स की बात करें तो वो टेस्ट में 110 मैचों में 133 छक्के लगा चुके हैं।