#2 जसप्रीत बुमराह
आईपीएल के जरिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के सबसे दिग्गज गेंदबाज के रूप में होती है। बुमराह ने मुंबई इंडियंस की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 72 मैचों में 7.55 के इकॉनमी रेट से कुल 82 विकेट झटके हैं। जबकि पिछले सीजन में बुमराह ने भी मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैचों में 19 विकेट झटके थे, इसके अलावा वह उस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने वाले दूसरे गेदबाज रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2019 के दौरान कुल 169 डॉट बॉल कराईं थीं।
#1 दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल खेलने वाले दीपक चाहर ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 7.47 के इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट झटके थे और वह इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे। इसके अलावा दीपक चाहर ने पिछले सीजन में एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया था, दरअसल उन्होंने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी थीं। दीपक चाहर ने आईपीएल 2019 के दौरान सबसे ज्यादा 190 डॉट बॉल कराईं थीं।