कोरोना वायरस के कारण वर्ष 2020 को सबसे खराब साल माना गया है। मार्च के बाद लोग घरों में बैठ गए और हर काम रुक गया। ऐसे में खेलों पर भी प्रभाव पड़ा और उन्हें भी रोकना पड़ा। इस साल सीमित समय के लिए ही क्रिकेट हुआ। वनडे हो या टेस्ट अथवा टी20 क्रिकेट हो। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन तीनों प्रारूप में ही क्रिकेट काफी कम हुआ। हालांकि जितना भी खेल हुआ, उनमें दर्शकों का मनोरंजन जरुर हुआ होगा क्योंकि मैचों का अकाल जैसी स्थिति नजर आने लगी थी।
जून के बाद स्थिति ठीक होने के बाद गेंद और बल्ले से के बीच एक बार फिर स्पर्धा दिखनी शुरू हुई लेकिन यह सिलसिला ज्यादा समय तक नहीं चला क्योंकि साल तेजी से अपने अंत की और बढ़ने लगा। इस बीच कुछ क्रिकेट सीरीज हुई और कुछ देशों को टूर्नामेंट स्थगित भी करने पड़े। इस आर्टिकल में इस साल के टॉप 5 वनडे गेंदबाजों का जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें:साल 2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
साल 2020 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
बिलाल खान
ओमान के इस गेंदबाज को ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे लेकिन इस लिस्ट में उनका नाम है। बिलाल खान ने इस साल 6 वनडे मैचों में शिरकत करते हुए 14 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका बेस्ट 49 रन देकर 4 विकेट रहा। छह मैचों में इस तरह का प्रदर्शन सरहानीय माना जाना चाहिए। बिना टेस्ट दर्जा प्राप्त देश से आकर उन्होंने बेहतर काम किया।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने हर प्रारूप में इस साल धाकड़ गेंदबाजी की है। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वर्ष 11 वनडे मुकाबले खेले और कुल 15 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका बेस्ट 25 रन देकर 3 विकेट रहा। कमिंस ने इन मुकाबलों में 6 से कम के औसत से रन खर्च किये। टी20 क्रिकेट के जमाने में यह बेहतरीन औसत माना जा सकता है।