बुधवार को हैमिलटन में खेले गए तीसरे अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को सुपर ओवर में हराया,और पांच मुकाबलों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम भी 179 रन बना पाई और मैच टाई हुआ। फिर सुपर ओवर में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 17 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने एक ओवर में 20 रन बनाए और मैच अपनी झोली में डाला। भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा को अपनी 65 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भले ही हैमिलटन का यह मुकाबला भारत की शानदार जीत और रोहित शर्मा की शानदार पारी के लिए याद रखा जाए, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली एक भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने।
आज इस आर्टिकल में हम टॉप 5 भारतीय कप्तानों की बात करेंगे, जिन्होंने कप्तान के रूप में अंतराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे सबसे ज़्यादा रन बनाए।
#5 अजिंक्य रहाणे
भारतीय मध्य क्रम बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे इस सूची में पांचवे स्थान पर आते हैं। साल 2015 में अजिंक्य रहाणे ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था, और इन दोनों मुकाबलों में 18.5 की औसत और 105.71 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए थे।
#4 सुरेश रैना
टी20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने भारत के लिए तीन टी20 मुकाबलों में कप्तानी की , और इन मुकाबलों में उन्होंने 51 की औसत और 152.23 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए।