Experts Reactions on Suryakumar Yadav catch of David Miller: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से हुई थी, जिसमें मेन इन ब्लू ने 7 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। मैच में सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के 20वें ओवर में डेविड मिलर का एक अद्भुत कैच लपका था, जो कि मुकाबले का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।हार्दिक पांड्या के इस ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने लॉन्ग-ऑफ की दिशा में एक कड़क शॉट खेला था। गेंद काफी देर हवा में रही थी और लग रहा था कि मिलर को 6 रन मिल जाएंगे। लेकिन लॉन्ग-ऑन पर सूर्या ने दौड़ते हुए गेंद को लपक लिया, हालांकि इस दौरान उनका संतुलन थोड़ा बिगड़ गया। इसके बाद उन्होंने बाउंड्री लाइन के पार कदम रखने से पहले गेंद को उछाल दिया और फिर बाद में मैदान पर आकर उसे आसानी से कैच किया। इस तरह सूर्या ने भारत की झोली में मैच को डालने में अहम भूमिका अदा की थी।सूर्या ने अपने इस कैच से हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो इल्जाम लगा रहे हैं कि ये छक्का था और भारत को आईसीसी ने धोखे से जिताया है। इस आर्टिकल में हम क्रिकेट जगत की तरफ से आए टॉप 5 रिएक्शंस का जिक्र करेंगे। View this post on Instagram Instagram Post5. शॉन पोलक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक ने भारत को फाइनल जीतने की बधाई दी और डेविड मिलर के कैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। टाइम्स ऑफ़ कराची से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'कैच ठीक था। कुशन हिला था। यह खेल में होता है। इसका सूर्याकुमार यादव से कोई लेना-देना नहीं था। वह कुशन पर खड़ा नहीं था। शानदार स्किल का प्रदर्शन।'4. आकाश चोपड़ा पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस कैच पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, लोगों ने कहा कि असली सफ़ेद लाइन दिख रही थी और इसका मतलब है कि कुशन को पैरों से पीछे धकेला गया होगा। आरोप लगाने वालों को मैं बता दूं कि कुछ भी नहीं धकेला गया। थोड़ा दिमाग लगाओ। थोड़ा दिमाग खोलो और नियमों को समझो।'उन्होंने आगे कहा कि यह बिल्कुल सही है कि लाइन को सीमा रेखा माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा स्कर्टिंग से आगे क्यों थी? ऐसा इसलिए है क्योंकि मैदान पर कई पिच होती हैं। इसलिए जब मैच एक पिच से दूसरी पिच पर शिफ्ट होता है, तो बाउंड्री रोप को एडजस्ट किया जाता है और यह बारबाडोस में खेला जाने वाला पहला मैच नहीं था।चोपड़ा ने आगे बताया कि मेरा मानना है कि चिह्नांकन को मूल पिच के लिए किया गया था और फिर पिच बदलने के समय उसे हटाया नहीं गया। कई बार ऐसा होता है और नियम के अनुसार कैच बिल्कुल क्लीन था।3. दिनेश कार्तिक India v England - ICC Men's Cricket World Cup India 2023दिनेश कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बतौर इंग्लिश कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर चुके हैं। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने कमेंट्री की थी और सूर्या के कैच को देखकर वह भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए थे। कार्तिक ने इस कैच को अब तक का सर्वश्रेष्ठ कैच बताया और कहा कि ऐसा किसी ने नहीं किया।2. माइकल एथरटनIndia v England - ICC Men's Cricket World Cup India 2023इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान माइकल एथरटन ने इस कैच को जबरदस्त बताया। कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे गेंद का शानदार नज़ारा देखने को मिला। मैं कमेंट्री टीम के साथ काम कर रहा था और एक पल के लिए नीचे आया था। जिस तरह से वह आया, एथलेटिकिज्म, जागरूकता और संयम यह शानदार था। हमारे दोस्त इयान स्मिथ ने ऑन एयर शानदार तरीके से इसका ऐलान किया।1. नासिर हुसैनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, 'अब हम लगभग हर दूसरे मैच में ऐसे कैच देखते हैं। यह जरूरी नहीं कि हर बार कैच पकड़ लिया जाएगा, बल्कि जिस तरह से उन्होंने दबाव में खुद को संभाला, वह मायने रखता है। यह जानना जरुरी है कि उन्होंने इसे कैसे पकड़ा।उन्होंने आगे कहा कि मैं कल रात एक ट्वीट पढ़ा जिसमें कहा गया था कि अगर स्काई के जूते एक नंबर बड़े होते, तो शायद वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका का होता। यह एक यादगार पल है और यह 1983 के वर्ल्ड कप के फाइनल में कपिल देव द्वारा पकड़ा विवियन रिचर्ड्स के कैच के बराबर है।