Most wickets in Duleep Trophy: भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा है। इसी वजह से कई स्टार प्लेयर इसका हिस्सा होंगे और फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी की वजह से दिलचस्पी ले रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितम्बर से हो रही है और इसमें जोनल फॉर्मेट के बजाय ए, बी, सी, डी के रूप में चार टीम में खिलाड़ियों को बांट दिया गया है। पहले राउंड में ए टीम की कप्तानी शुभमन गिल, टीम बी की कप्तानी अभिमन्यु ईस्वरन, टीम सी की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ और टीम डी की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। इन सभी के नेतृत्व में कई बड़े नाम खेलते नजर आएंगे।
दलीप ट्रॉफी का इतिहास काफी पुराना है और अब तक कई बार इसका आयोजन भी हो चुका है। भारत के इस प्रमुख टूर्नामेंट में गेंदबाजों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को जमकर तंग किया और ढेर सारे शिकार किए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 5 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके नाम दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं।
5. इरापल्ली प्रसन्ना
ऑफ स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में होती है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर के दिनों में काफी सफलता हासिल की और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 950 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए। वहीं, दलीप ट्रॉफी में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। प्रसन्ना ने 24 मैचों में 83 विकेट अपने नाम किए।
4. श्रीनिवास वेंकटराघवन
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीनिवास वेंकटराघवन का नाम है। वेंकटराघवन ने भारत के लिए बहुत ज्यादा विकेट नहीं हासिल किए लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा रहा। इस ऑफ स्पिनर ने दलीप ट्रॉफी में 26 मैचों में 95 विकेट चटकाए।
3. भागवत चन्द्रशेखर
लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले वाले भागवत चन्द्रशेखर का नाम दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। चन्द्रशेखर ने 24 मैचों में 99 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
2. साईराज बहुतुले
हाल ही में टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर गेंदबाजी कोच के रूप में नजर आने वाले साईराज बहुतुले ने दलीप ट्रॉफी में काफी सफलता हासिल की और वह सिर्फ दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा विकेट चटकाए। बहुतुले ने 30 मैचों में 112 विकेट अपने नाम किए।
1. नरेंद्र हिरवानी
लेग ब्रेक गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी का नाम दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर है। हिरवानी ने अपने करियर में दलीप ट्रॉफी में 29 मैच खेले और सबसे ज्यादा 126 विकेट झटके।