Indian Players With Most Sixes in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के अगले एडिशन की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, जो की हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। आईसीसी द्वारा भी इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो जाएगी। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। इसी वजह से आईसीसी को ये फार्मूला अपनाना पड़ा है। अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलेगी।
1998 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है। टीम इंडिया दो बार ट्रॉफी जीत चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण में भी भारत फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन आखिरी मौके पर पाकिस्तान ने बाजी मार ली थी। इस बार टीम इंडिया के पास पाकिस्तान से बदला लेते हुए ट्रॉफी छीनने का बढ़िया मौका होगा। आइए जानते हैं उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
5. विराट कोहली
विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने अपना पहला मैच 2009 में खेला था। कोहली 13 मैचों में 88.16 की औसत से 529 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के निकले हैं।
4. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को फैंस 'हिटमैन' के नाम से जानते हैं। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले 10 मैचों में 481 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित ने टूर्नामेंट में 8 छक्के जड़े हैं।
3. शिखर धवन
शिखर धवन को 'मिस्टर आईसीसी' के नाम से भी जाना जाता है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में धवन का बल्ला खूब चलता था। बाएं हाथ के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैच खेले और इस दौरान 79 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 701 रन बनाए।
2. हार्दिक पांड्या
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर काबिज हैं। पांड्या ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का एक एडिशन खेला है। उन्होंने 5 मुकाबलों में 105 रन बनाए हैं, जिसमें 10 छक्के शामिल हैं।
1. सौरव गांगुली
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने 13 मैचों में 665 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 17 छक्के निकले। वहीं, इसमें 3 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।