5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

vishal
virat kohli
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और पुजारा (X/@Shebas_10dulkar,@BluntIndianGal,@ImTanujSingh)

5 Indian Batters With Most Centuries vs Bangladesh: टीम इंडिया अगले महीने बांग्लादेश के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जहां एक तरफ भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के बाद से ब्रेक पर चल रही है तो वहीं बांग्लादेश की टीम फिलहाल टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान के दौरे पर गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी।

Ad

वहीं आज हम आपको बताने वाले है उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

इन 5 बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा शतक

5. चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के काफी कम चांस हैं कि उनको बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जाए। पिछली कुछ टेस्ट सीरीज से पुजारा का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है। वहीं बात अगर बांग्लादेश के खिलाफ पुजारा के रिकॉर्ड की करें तो, पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम 1 शतक शामिल है।

4. गौतम गंभीर

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2004 से 2010 तक 4 टेस्ट मैच खेले थे। जिसकी 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए गंभीर ने 2 शतक भी लगाए थे। गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 381 टेस्ट रन बनाए थे।

3. विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा रहा है। अभी तक कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 9 पारियों में कोहली के बल्ले से 2 शतक निकले हैं। इसके अलावा कोहली दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।

Ad

2. राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2000 से 2010 तक 7 टेस्ट मैच खेले थे। जिसकी 10 पारियों में द्रविड़ ने 3 शतक लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 560 रन बनाए थे।

1. सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रहा था। सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2000 से साल 2010 तक 7 मैच खेले थे। जिसकी 9 पारियों में सचिन ने 5 शतक लगाए थे। इतना ही नहीं सचिन ने एक दोहरा शतक भी लगाया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications