2010-2019: इस दशक के टॉप 5 भारतीय वनडे बल्लेबाज

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी

2010 के दशक ने अपने अंतिम महीने में प्रवेश कर लिया है और क्रिकेट की दुनिया में अगले दशक का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि 2020 और 2021 में लगातार दो साल आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी समापन 2021 में होगा, वहीं 2023 में भारत वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा।

पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट टीम और भी ज्यादा निरंतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुयी है। बात की जाये वनडे प्रारूप की तो भारत ने इस प्रारूप में जबरदस्त सफलता हासिल की है। भारत इस दशक में खेले गए सभी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने में कामयाब हुआ है। 2011 विश्व कप जीतने के अलावा भारतीय टीम ने 2013 में खेली गयी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। भारत का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि भारत के बल्लेबाजों ने इस दशक में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़े: आईपीएल 2020: रिलीज किये गए खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ इलेवन

इस आर्टिकल के माध्यम से हम मौजूदा दशक के 5 टॉप भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं :

#5 सुरेश रैना

सुरेश रैना 
सुरेश रैना

मैच- 144, पारी - 127, रन - 3,718, औसत - 35.40, स्ट्राइक रेट - 96.57

बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए कई सालों तक अहम भूमिका निभाई। रैना सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के लिए एक मैच जिताऊ खिलाड़ी थे। रैना भारत के लिए इस दशक के अंतिम कुछ सालों के पहले तक नियमित सदस्य थे। रैना ने भारत के लिए 144 मैचों में 35.40 की औसत से 3,718 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर के तीन शतक और 23 अर्धशतक इसी दशक में बनाये हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4 शिखर धवन

शिखर धवन 
शिखर धवन

मैच- 133, पारी - 131, रन - 5,518, औसत - 44.50, स्ट्राइक रेट - 94.01

भारतीय क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से लोकप्रिय शिखर धवन पिछले कुछ सालों से भारतीय वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। धवन पिछले एक दशक में भारतीय टीम के लिए वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। धवन ने 133 मैचों की 131 पारियों में 44.50 की औसत से 5,518 रन बनाये हैं।

#3 महेंद्र सिंह धोनी

 महेंद्र सिंह धोनी 
महेंद्र सिंह धोनी

मैच - 196, पारी - 161, रन - 5,640, औसत - 50.35, स्ट्राइक रेट - 85.74

एमएस धोनी ने वनडे में कप्तान के तौर पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी, वहीं वनडे प्रारूप में उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर भी खास छाप छोड़ी है। मौजूदा दशक में धोनी ने 196 मैच खेले जिसमें खेली 161 पारियों में 50.35 की औसत से 5,640 रन बनाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा

मैच- 177, पारी - 173, रन - 7,991, औसत - 52.92, स्ट्राइक रेट - 90.35

रोहित शर्मा ने भारत के लिए पिछले एक दशक में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने प्रदर्शन से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया है। रोहित ने वनडे प्रारूप में जबरदस्त कामयाबी हासिल की और इसी दशक में तीन दोहरे शतक अपने नाम किए। रोहित ने मौजूदा दशक में में वनडे प्रारूप के 177 मैचों की 173 पारियों में 52.91 की जबरदस्त औसत के साथ 7,991 रन बनाए हैं।

#1 विराट कोहली

विराट कोहली 
विराट कोहली

मैच- 224, पारी- 217, रन - 11,036, औसत - 61.31, स्ट्राइक रेट - 94.04

विराट कोहली निसंदेह मौजूदा दशक में वनडे प्रारूप के सबसे बड़े बल्लेबजा हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अपनी निरंतरता से हर किसी को अपना फैन बनाया है। विराट ने इस दशक में वनडे क्रिकेट में 224 मैच खेले हैं, जिसमें 217 पारियों में 61.31 की जबरदस्त औसत के साथ 11,036 रन बनाए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma